Maharajganj

चौक नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रितिनिधि अजय कुमार ने पटाखा फोड़,मिठाई बाट मनाया खुशी,09वी बार प्रत्याशी बनाये गए पंकज चौधरी


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- लोकसभा सीट से 09 बार पंकज चौधरी को प्रत्याशी बनाये जाने पर चौक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार ने समर्थको के साथ मिलकर पटाखा फोड़ा और मिठाई बाटा अजय कुमार ने कहा कि हम सबके अभिभावक जिले के सांसद और माननीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी को 09 वी बार प्रत्याशी बनाये जाने पर हम सब काफी खुश हैं हमारे खुशी का आज ठिकाना नही है जिले का अमन चैन कायम रखने और डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार जारी रखने के लिए इस बार हर बार से अधिक मतों से माननीय मंत्री जी को हम सब मिलकर विजयी बनाएगें और माननीय मंत्री जी को एक बार फिर संसद पहुचायेंगे।

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल